नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के पहल पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी ने किया डांसिंग स्टार दलजीत सिंह भाटिया के सम्मान
पंजाबी फिल्म में किया है दलजीत बेहतरीन अभिनय 20 सितंबर अंतराष्ट्रीय स्तर पर होगी रिलीज
ओपी चौधरी जी ने किया उज्ज्वल भविष्य की कामना छत्तीसगढ़ के नाम को गौरवान्वित कर रहे हैं दलजीत भाटिया…. ओपी चौधरी
रायगढ़ / छत्तीसगढ़ में संगीत सम्राट की उपाधि राजा चक्रधर सिंह रायगढ़ कला के क्षेत्र में अंतराष्ट्रीय ख्याति नाम रहा है जिसमें जिले से अलग अलग क्षेत्रों में कई कलाकार ने देश विदेश में नाम किया है जिसके बेहतरीन कड़ी रायगढ़ से अपने माता पिता भाइयों के सहयोग से रायगढ़ से मुंबई फिर अंतराष्ट्रीय स्तर पर डांसिंग कोरियोग्राफर के दुनिया में बेहतरीन नाम स्थापित करने के बाद आने वाली पंजाबी मुवी में बेहतरीन अभिनय करने के लिए दलजीत सिंह भाटिया को नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन संस्थापक रेन्शी श्याम गुप्ता संरक्षक बलबीर शर्मा पूर्व डिप्टी डायरेक्टर के पहल से छत्तीसगढ़ के युवा आइकान वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी द्वारा शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया जिस गरिमामयी अवसर पर रेन्शी श्याम गुप्ता के साथ साथ राजकुमार सारथी जी, राजेन्द्र दास महंत राजू, सोनू भाटिया जी भास्कर गिरी जी उपस्थित रहे। U