नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के संस्थापक रक्तदाता श्याम गुप्ता,हिमांशु चौहान के उपस्थिति में जन्माष्टमी के शुभ अवसर रक्तदान करके मानव कल्याण के सन्देश
रूपेंद्र सिदार, सुशील सिदार ने दिया समाजसेवीका बहन मायादत्ता को रक्तदान
रायगढ़ / जहाँ देश पूरा प्रभु श्री कृष्णा के जन्मदिवस पर जन्माष्टमी मना रहा हों वहीँ नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के संस्थापक रेंशी श्याम गुप्ता के पास काल आता है की सैकड़ों महिला को आत्मनिर्भर बनाने वाली मातृशक्ति मायादत्ता को रक्त की जरूरत है बिना समय गँवाये अपने एकताल पंचायत शिष्य हिमांशु चौहान को कॉल करके मैसेज करते हुए चार युवा फाइटर प्रवीण सिदार, रूपेंद्र सिदार, अशोक गुप्ता, सुशील सिदार आते है जिसमे दो यूनिट रूपेंद्र सिदार, सुशील सिदार द्वारा रक्तदान कर प्रभु श्री कृष्णा के जन्मदिन को मानव कल्याण के संदेश दिया जाता है ये बेहद ही सराहनीय है जिससे रक्तदान के प्रति खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को रक्तदान करने को प्रेरित करेगा रायगढ़ जिले में शहरी के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी रक्तदान शिविर लगाने युवाओं को प्रोत्साहित करने के नाम से नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के संस्थापक श्याम गुप्ता जाने जाते है उनके मार्गदर्शन सैकड़ो शिष्य लीडर बनकर जरुरत मंदो को रक्त की व्यवस्था कराते हुए जीवन को धन्य कर रहे है रेंशी श्याम गुप्ता स्वयं 34 से साल में चार बार रक्तदान करते है जिसमें उनके बेटे अक्षय गुप्ता, अविनाश गुप्ता सहित उनके परम शिष्य हिमांशु चौहान जैसे कई फाइटर शिष्य शामिल है जो विरासत में रक्तदान महादान के संदेश को आगे बढ़ा रहे है l