नदी प्रहरी कथावाचक साध्वी प्रज्ञा भारती जी के सम्मान नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन द्वारा किया गया
संरक्षक बलबीर शर्मा संस्थापक श्याम गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया
रायगढ़ / जहाँ प्रकृति से खिलवाड़ नदी को प्रदूषित करता आज का मानव सुधरने का नाम नहीं ले रहा वहीं देवी तुल्य जबलपुर नर्मदा मैया की आशीर्वाद आश्रम से साध्वी प्रज्ञा दीदी गंगा आरती सन्देश के माध्यम नदियों को साफ करने प्रदुषण मुक्त करने संदेश लगातार दे रही है जिसकी प्रसंसा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान जी,पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह जी सहित अनेको केबिनेट मंत्री भारत सरकार राज्य सरकार एवं नदी प्रदुषण मुक्त चाहने वाले भक्तो ने किया है आदरणीय प्रज्ञा दीदी जी छत्तीसगढ़ के प्रख्यात रामचरित मानस कथा वाचक गोकुलनंद पटनायक जी के विशेष आग्रह पर एकताल में सम्पन्न हुए जग्गन्नाथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आमंत्रित थी प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव सांय जी की धर्मपत्नी कौशल्या देवी जी के साथ जो लागातार अपने कथा में नदी सरक्षण एवं गौमाता सरक्षण की बात कहती है जिनसे प्रभावित नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के संरक्षक बलबीर शर्मा पूर्व डिप्टी डायरेक्टर नेहरू युवा केंद्र भारत सरकार, राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थापक रेंशी श्याम गुप्ता ने असम शाल श्रीफल से समाजसेवी बजरंग बंसल जी एवं परमजीत सिंह भाटिया जी उपस्थिति में सम्मानित किया एवं महान मुहीम अभियान की प्रसंसा की l