Latest News
नदी किनारे शव मिलने से क्षेत्र मे फैली सनसनी, हत्या या आत्महत्या.. पुलिस जाँच मे जुटी
इस समय की बड़ी खबर धरमजयगढ़ से निकल कर सामने आ रही है। मांड नदी मे लाश मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फ़ैल गई है। मृतक के शरीर मे चोट के निशान देखने को मिलने से पुलिस हत्या की आशंका मानकर आगे कि जांच मे जुटी है।
ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार मृतक बलराम राठिया, सिसरिंगा के पोलाईआंट का निवासी बताया जा रहा है । बताये अनुसार मृतक का जमीन विवाद को लेकर लड़ाई झगड़ा चल रहा था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे कि जांच कार्यवाही मे जुट गई है।