धरमजयगढ़ वन मंडल में 12 अगस्त विश्व हाथी दिवस पर विभाग द्वारा हुए विविध कार्यक्रम…स्कूलों में चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, हाथियों के प्रति फैलाई गई जागरूकता…!
धरमजयगढ़:- आज दिनाँक 12 अगस्त को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व हाथी दिवस के अवसर पर वन मंडलाधिकारी अभिषेक जोगावत धरमजयगढ़ के निर्देशानुसार वन मंडल अंतर्गत धरमजयगढ़ परिक्षेत्र में स्थित आदर्श ग्राम भारती स्कूल,,ज्योति विद्यामंदिर, उरशु लाइन धरमजयगढ़ आदि स्कूलों में जाकर हाथी के विषय मे जानकारी दिया गया, एवं वन्य प्राणी एवं पर्यावरण की सुरक्षा का शपथ दिलाया गया।
वहीं धरमजयगढ़ के स्कूली बच्चों द्वारा मानव हाथी सह अस्तित्व ,एवं मानव हाथी द्वंद पर रोक विषय पर निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया गया, तथा हाथी दिवस के सम्बंध में संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान परिक्षेत्र सहायक टीपी डनसेना राज्य वन सेवा द्वारा स्कूली विद्यार्थियों को हाथी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया।
उन्होंने बताया की हाथी और मानव का अस्तित्व एक साथ मिलजुलकर कैसे जीवन व्यतीत कर सकते है,हाथी के प्रति मानव का व्यवहार किस तरह का होना चाहिए,हाथियों से जन धन की हानी न हो इसके लिए सकारात्मक उपाय,आदि विषय को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई।
श्री डनसेना ने बताया की किस प्रकार वन विभाग के कर्मचारी पूरी मुस्तैदी से जंगली हाथियों से बचाव पर लगातार काम कर रहे हैं,विभाग द्वारा आधुनिक तकनीकी यंत्रों की सहायता से हाथियों की निगरानी की जा रही है,हाथी प्रभावित क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं,हाथियों से जान माल की नुकसानी न हो इसके लिए मुनादी कराई जाती है।
कार्यक्रम स्थल में वन परिक्षेत्र धरमजयगढ़ के अधिकारी/कर्मचारी,प्रमुख रूप से डिप्टी रेंजर टी पी डनसेना,डिप्टी टिकेंद्र जांगड़े,फॉरेस्ट गार्ड कुश कुमार कुर्रे,बीटगार्ड गुड्डा चौहान सहित हाथी ट्रेकर तथा सम्बंधित स्कूल के शिक्षक गण उपस्थित रहे।।