Latest News
तमनार : खम्हरिया चक्काजाम स्थगित
हुंकराडीपा से मिलुपारा तक की बदहाल सड़क मरम्मत को लेकर खम्हरिया के ग्रामीणों द्वारा चक्का जाम किया गया था।
जिसे SDM और तहसीलदार के आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया गया है।
स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात 8:00 बजे धरना स्थल पर घरघोड़ा एसडीएम और तमनार तहसीलदार पहुंचे। जहां ग्रामीणों को समझाइए दिए की कल तक सड़क मरम्मत कर दिया जाएगा। इसके बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम खोला और गाड़ियों की आवागाही शुरू हुई।