Latest News
डोलेसरा में किया गया महतारी वंदन लाभार्थी एवं नुकड सभा/कार्यक्रम
विधानसभा लैलूंगा भाजपा मंडल रोडोपाली के शक्ति केन्द्र डोलेसरा में महतारी वंदन लाभार्थी एवं नुकड सभा/ कार्यक्रम किया गया। जिसमें केंद्र सरकार और राज्य सरकार के योजनाओं को आम जनता के पास बताया गया और लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए अपील किया
पूर्व विधायक सुनीति सत्यानंद राठिया, भारत पंडा, गोविंद डेहरी, वेद राम राठिया, श्याम राठिया दुर्योधन पटेल, विद्या साव , घनश्याम निषाद , घासीराम पटेल, रामनाथ पैकरा , तुलसी निषाद , गीतांजलि निषाद, रोहिणी निषाद, त्रिलोचन (टिल्लू) राठिया सहित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।