डेंगू ने छिनी मेडिकल ऑफिसर की ज़िंदगी,पुसौर के पुष्पराज पटेल की मौत से परिवार सदमे में
रायगढ़। जिला के पुसौर विकास खण्ड के करीब गांव पड़िगाँव निवासी एवं होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर के पद पर कोंटा जिला सुकमा में सेवारत 44 वर्षीय युवा पुष्पराज पटेल पिता जगदीश प्रसाद माता श्रीमती रत्ना पटेल का विगत 5 अगस्त को रायपुर के रामकृष्ण केयर हास्पीटल में निधन हो गया।पारिवारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुष्पराज पटेल डेंगु से ग्रस्त थे तथा उनका उपचार रायपुर के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान में चल रहा था परंतु डॉक्टरों के अथक प्रयास के बावजूद पांच अगस्त सोमवार को उनके सांसो की लड़ी टूट गई । पुष्पराज के निधन का समाचार जानकर पड़िगाँव पुसौर अंचल में शोक की लहर व्याप्त हो गई उनके परिजनों पर तो मानो बज्रघात ही हो गया ।
पूर्वमंत्री व खरसिया विधायक के थे करीबी रिश्तेदार थे पुष्पराज
विदित हो कि पुष्पराज, संजय पटेल के नाम से भी जाने जाते थे वे खरसिया विधायक उमेश पटेल के मौसेरे भाई थे जो अपने माता पिता के इकलौते पुत्र थे उन्होंने अपने पीछे माता पिता सहित पत्नी बीना पटेल पुत्र ओजस एवं देवांश बड़ी बहन सरिता छोटी बहन द्वय गीता सीता से भरा पूरा परिवार रोता बिलखता छोड़ गए ।पुष्पराज पटेल के निधन पर उनके बड़ी बहन सरिता पटेल के पदस्थ विद्यालय शा.उ.मा.वि. तारापुर के स्टॉफ एवं छात्र छात्राओं द्वारा गहन शोक व्यक्त करते हुए विद्यालय परिवार की ओर से मौन रहकर हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।