Latest News
टीपाखोल डैम में डूबा डिप्टी कलेक्टर का लड़का, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू..पढ़े पूरी खबर…!!!
अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़, रायगढ़ जिले के कोतरा रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित टीपाखोल डैम में एक छात्र के डूबने से मौत हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक छात्र का नाम जॉय लकड़ा है और वह दिल्ली में पढ़ाई करता था। छुट्टियां मनाने वह अपने घर आया हुआ था।
जॉय लकड़ा जिंदल स्कूल की शिक्षिका का बेटा था और उसके पिता अजय लकड़ा बालोद में डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदस्थ हैं। बताया जा रहा है कि जॉय अपने तीन दोस्तों के साथ डैम पर पिकनिक मनाने गया था। इसी दौरान वह डैम में इयर बड्स निकालने के प्रयास में डूब गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और छात्र की तलाश शुरू कर दी। हालांकि, काफी प्रयास के बाद भी छात्र का शव बरामद नहीं हो सका।
जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान..✍️