जादू टोना के शक में हेड कॉन्स्टेबल सहित पांच की हत्या
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में जादू टोना के शक में एक परिवार के पांच लोगों की हत्या करने का मामला सामने आया,मृतकों में तीन महिलाएं और एक हेड कांस्टेबल भी शामिल हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, गांव के कुछ लोगों को शक था कि मृतक परिवार जादू-टोना करता है जिससे गांववालों को नुकसान हो रहा है ,इसी के चलते पांचों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।मामला सुकमा ज़िले के कोंटा थाना क्षेत्र अंतर्गत एटकल गांव का है।
15 सितंबर को गांव के कुछ लोग घर में घुसे और एक-एक कर परिवार के सभी सदस्यों पर हमला कर दिया, उनके साथ लाठियों और कुल्हाड़ियों से बुरी तरह मारपीट की गई थी।
मृतकों की पहचान मौसम कन्ना, मौसम बुच्चा, मौसम बीरी, करका लच्छी और मौसम अरजो के तौर पर हुई है,सभी की उम्र 32 से 60 साल के बीच । मृतकों में एक हेड कांस्टेबल भी शामिल था।
ग्रामीणों और पांच आरोपियों का मानना था कि परिवार गांव के बच्चों की बीमारी और उनके व्यक्तिगत नुकसान के लिए जिम्मेदार था।
बताया जा रहा है कि घटना से पहले 15 सितंबर को गांव में एक बैठक हुई जिसमें करीब 25 लोगों ने हिस्सा लिया।इस दौरान गांववालों की परिवार के साथ मामले पर बहस हुई। उन पर कई लोगों की हत्या के आरोप लगाए गए। मामला गरमाकर हिंसा में बदल गया।
जानकारी के मुताबिक, मृतकों में शामिल मौसम कन्ना गांव में छोटी-मोटी बीमारियों का झाड़-फूंक करता था,हाल ही में गांव में दो लोगों की मौत हुई,मौतों के बाद पुजारी की ओर से झाड़-फूंक करने वाले मौसम कन्ना के परिवार को जिम्मेदार बताया गया।
खबर है कि घटना में शामिल पांच आरोपियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है, सभी उसी गांव के लोग हैं,पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया है।