जशपुर में कट्टे की नोक पर लूट, नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश जारी
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कट्टे की नोक पर लूटपाट की घटना सामने आई है,जहां 3 बदमाशों ने एक किराना व्यवसायी को अपना शिकार बनाया और फरार हो गए।
बदमाशों ने बंदूक की नोक पर इस वारदात को अंजाम दिया है। मामला जशपुर के लोदाम थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पोरतेंगा तेतरटोली का है।
घटना बीती रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है जिस वक्त व्यवसायी अपनी दुकान बंद कर रहा था, तभी 3 बाइक सवार नकाबपोश बदमाशो ने व्यवसायी को कट्टा दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने दुकान संचालक को दबोचकर पूरे गल्ले की रकम कट्टे की नोक पर लूट ली। इसके बाद वह फरार हो गए।
इधर घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।साथ ही सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है।