जंगल में लटका मिला आरोपी छोटू राम का शव, दो दिन पहले छात्र पर किया था जानलेवा हमला
रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र में दो दिन पहले स्कूल से घर लौट रहे छात्र पर चाकू से जानलेवा हमला हुआ था। हमला करने वाले शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छाल थाना क्षेत्र में एक शख्स ने फांसी लगाकर हत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने वाले शख्स ने कुछ दिन पहले एक स्कूली छात्र पर जानलेवा हमला किया था। इसके बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
जानकारी के अनुसार, छाल थाना क्षेत्र के बंगरसुता गांव निवासी छात्र जगेश्वर दो दिन पहले स्कूल से घर आ रहा था। इस दौरान छोटू राम निषाद नाम के युवक ने उसे रास्ते में रोक लिया। इसके बाद छोटू राम निषाद ने साइकिल पर बैठाकर ले चलने की बात कही, लेकिन जगेश्वर ने ऐसा करने से मना कर दिया। गुस्से में आकर छोटू राम निषाद ने चाकू से जगेश्वर पर हमला कर दिया। छात्र जगेश्वर ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी परिजनों को दी।
विज्ञापन
इसके बाद परिजनों ने घायल छात्र जगेश्वर को इलाज के लिए रायगढ़ मेडिकल कॉले में भर्ती कराया। साथ ही आरोपी छोटू राम निषाद के खिलाफ थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। केस दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। आरोपी छोटू राम निषाद पुलिस को मिलता, इससे पहले उसने जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
खरसिया एसडीओपी प्रभात पटेल ने बताया कि गांव के ग्रामीणों के अलावा पुलिस छोटू राम निषाद की पतासाजी में जुटी हुई थी। साथ ही छात्र पर चाकू से हमले के संबंध में गांव में मीटिंग भी हुई थी। इसी बीच आरोपी का फांसी के फंदे पर शव लटकता मिला है।