Latest News
छत्तीसगढ़ के तमनार से उड़ीसा के बिलाईमुंडा में अवैध रूप से लाल ईंट के परिवहन पर हुई कार्यवाई !!
रायगढ़ : रायगढ़ पुलिस कप्तान दिव्यांग पटेल के निर्देश पर जिले की पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी आशीर्वाद रहटगांवकर की टीम ने कार्यवाही की है बता दें की कुछ लोग तमनार के जरेकेला से अवैध रूप से लाल ईट का ओडिशा के बिलाईमुडा परिवहन करते रहे, तमनार पुलिस ने एक ही दिन में दो पिकअप, दो ट्रैक्टर और मिनी ट्रक में बैठाकर सवारी ले जा रहे गाड़ी को भी जप्त किया है।