Latest News
चूनई मड़वा से संजय ने हल्दी रस्म शुरुआत की, जि.पं.परियोजना निर्देशक हरिशंकर चौहान ने बधाई दी
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत देवगांव के संजय चौहान ने एक नया विचार किया है। इस नया विचार में उन्होंने मतदान दिवस पर अपने मंडप की पहली हल्दी रस्म की शुरुआत देवगांव मतदान केंद्र के चुनई मड़वा से की है। इस हल्दी रस्म की परंपरा अनुसार पूरा करने में दो महिलाओं ने मंडप में साथ दिया। मतदान दिवस की संध्या में संजय चौहान के घर में उनके विवाह का वास्तविक हल्दी रस्म की शुरूआत किया गया। आपको बता दें कि देवगांव मतदान केंद्र को विवाह के थीम पर सजाया गया था। जहां वास्तविक दूल्हा ने विवाह का पहला हल्दी रस्म किया जिससे खुश होकर जिला पंचायत परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान ने संजय चौहान के घर पहुंच कर शादी मंडप में पहुंच कर शादी की बधाई दी।