घर का ताला तोडकर एक दर्जन से अधिक बकरों की चोरी, पीड़ित ग्रामीण ने थाने में लिखाई रिपोर्ट
रायगढ़। रायगढ़ जिले में घर का ताला तोड़कर एक दर्जन से अधिक बकरे की चोरी कर लिये जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुसौर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम तेलीपाली निवासी डोलनारायण चौहान ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह खेती किसानी करते हुए पशु पालन का काम करता है। 02 से 03 जुलाई की दरमियानी रात घर के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए गए थे, सुबह करीब 3 से 4 बजे सो कर उठकर बाहर निकते तो देखा कि घर का ताला तोडकर अज्ञात चोर के द्वारा उसके 15 बकरे और बकरी की चोरी कर ली गई। घर के लोगों के द्वारा आसपास काफी खोजबीन करने के बावजूद बकरे और बकरी का कहीं पता नही चला। पीड़ित ग्रामीण के अनुसार चोरी गए बकरे की कीमत करीब 40 हजार रूपये बताई जा रही है। पीड़ित ग्रामीण ने कल पुसौर थाने पहुंचकर पुलिस में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बहरहाल पीड़ित ग्रामीण की सूचना के बाद पुसौर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।