Latest News
घरघोड़ा नगर पंचायत के वार्ड पार्षद आरती जयसवाल पर पंचायत के आबादी भूमि पर कब्जे का आरोप
घरघोड़ा नगर पंचायत के वार्ड पार्षद आरती जयसवाल पर पंचायत के आबादी भूमि पर कब्जे का आरोप
लंबे समय से शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई
शिकायत के अनुसार घरघोड़ा नगर पंचायत वार्ड 2 की पार्षद
आरती जयसवाल द्वारा ग्राम पंचायत के खसरा नंबर 529/11 पंचायत की आबादी भूमि है जिसपर कब्जा कर दीवाल का निर्माण कर दिया गया है कई बार अधिकारियों से शिकायत के बाद भी ना ही अभी तक जमीन की नाप हो सकी न ही कोइ कार्यवाही!
ग्रामीणों का कहना है कि उनके द्वारा घरघोड़ा तहसीलदार पटवारी राजस्व अधिकारी सभी से शिकायत की गई लेकिन रसूक और पैसे के दबाव में शिकायत नीचे दब गई!
घरघोड़ा एसडीएम ने आंदोलन में बैठे ग्रामीणों को 10 दिन मे शिकायत के सभी बिंदुओं पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है अब देखने वाली बात होंगी की..आने वाले दिनों कार्यवाही होती है की नहीं!!