Latest News
ग्राम पंचायत देवगढ़ के आश्रित ग्राम बरमुड़ा में हुआ नुक्कड़ सभा का आयोजन, पूर्व विधायक सुनीति राठिया रहीं उपस्थित
विधानसभा लैलूंगा भाजपा मंडल रोडोपाली के शक्ति केन्द्र देवगढ़ (बरमुडा) में महतारी वंदन लाभार्थी एवं नुकड सभा/ कार्यक्रम किया गया। जिसमें केंद्र सरकार और राज्य सरकार के योजनाओं को आम जनता के पास बताया गया और लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए अपील किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुनीति सत्यानंद राठिया, प्रताप बेहरा, विद्याधर साव, विजय सिदार, तीरथ राठिया, शोभाराम बेहरा, नरहरि निषाद, केदार सिंह सिदार, जयलाल राठिया, मोहन राठिया, लवकुश राठिया सहित कार्यकर्ताओं, महतारी वंदन योजना के लाभार्थीयों और सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति रही।