Latest News

ग्राम उरबा-पेलमा मेन रोड़ किनारे अवैध शराब बेच रहे युवक को तमनार पुलिस ने पकड़ा, आरोपी से 15 लीटर महुआ शराब जप्त

रायगढ़ । थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आर्शीवाद राहटगांवकर के नेतृत्व में तमनार क्षेत्र में अवैध शराब पर कार्यवाही जारी है । इसी क्रम में आज दिनांक 28/07/2024 को सुबह ग्राम भ्रमण के दौरान उरबा-पेलमा मेन रोड़ पर शराब बिक्री करते युवक को तमनार पुलिस ने पकड़ा है ।

जानकारी के मुताबिक प्रतिदिन की तरह तमनार पुलिस की पेट्रोलिंग माइनर एक्ट की कार्यवाही के लिए देहात भ्रमण पर थी । इसी दरम्यान पेट्रालिंग द्वारा मुखबीर सूचना पर ग्राम उरबा-पेलमा मेन रोड़ किनारे एक व्यक्ति को अवैध बिक्री के लिए महुआ शराब रखे हुए पकड़ा गया है । *आरोपी हेमसागर अगरिया पिता अरखीत अगरिया उम्र 27 साल निवासी पेलमा थाना तमनार* के पास से 10 नग पन्नी पाउच वाली शराब जिसके प्रत्येक में करीब 1 लीटर महुआ शराब भरा हुआ मिला साथ ही आरोपी के पास एक प्लास्टिक जरकिन में करीब 5 लीटर महुआ शराब कुल 15 लीटर महुआ शराब कीमती ₹3,000 का जप्त* किया गया है । आरोपी के कृत्य पर थाना तमनार में धारा 34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है । शराब रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे, आरक्षक भीष्मदेव सागर और भूपेश कुमार राठिया शामिल थे ।

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button