Latest News
ग्रामीण ने आम पेड़ मे फांसी लगाकर की आत्महत्या
घरघोड़ा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम जरकट के गहनाझरिआ मे पेड़ मे फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक ललित राठिया पिता घूरव उम्र 48 वर्ष ने आम पेड़ मे प्लास्टिक की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है परिजनों के बताये अनुसार दोनों भाई तालाब की तरफ शौच के लिए गए थे ज़ब दूसरा भाई तालाब की मेड की तरफ आया और देखा तो दूसरे भाई को आम के पेड़ मे प्लास्टिक की रस्सी से झूलता देखा तो होश फाखता हो गए। ग्रामीण की मौत से ग्राम मे सनसनी फैल गई है। मौत का कारण अज्ञात बताया जा रहा है परिजनों की सुचना पर घरघोड़ा पुलिस जाँच मे जुट गई है।