Latest News
गरबा करने गए युवक को पीटा, अपराध दर्ज
अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़ | शुक्रवार रात लगभग 9.40 बजे शहर के मिनीमाता चौक पर आयोजित गरबा देखने गए एक परिवार से तीन बदमाशों ने हुज्जत बाजी की। युवक ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसकी बेदम पिटाई कर दी। शिकायत के बाद जूटमिल पुलिस ने तीन युवकों के साथ उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। निमेष पांडेय अपने परिचितों के साथ मिनीमाता चौक पर आयोजित गरबे में शामिल होने गया था। यहां पंडाल के नजदीक युनूस, मेहराब, इंजमाम और उसके साथी सिगरेट पी रहे थे। ये लोग गरबा करने आए लोगों से अभद्रता, गाली-गलौज कर रहे थे। निमेष ने रोका तो तीन युवकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर निमेष की पिटाई की।