Latest News

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अन्तर्राष्ट्रीय मंच मंजिल ग्रुप ऑफ साहित्य मंच की ओर से देश के नाम उद्बोधन विषय पर सारगर्भित विचार रखने के लिये ऑनलाइन वर्चुअल कार्यक्रम का किया गया आयोजन

अमरदीप चौहान/अमरखबर:कुडेकेला
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अन्तर्राष्ट्रीय मंच मंजिल ग्रुप ऑफ साहित्य मंच की ओर से देश के नाम उद्बोधन विषय पर सारगर्भित विचार रखने के लिये ऑनलाइन वर्चुअल कार्यक्रम रखा गया जिसमें राधा गोयल दिल्ली, निर्मला कर्ण रांची, करमेश सिन्हा दिल्ली, मदन मोहन शर्मा कोटा, विनय पाठक जी बिलासपुर, रमेश चंद्र द्विवेदी नैनीताल, डॉ वासु देव यादव जी
एवं अन्य बहुत से नामचीन साहित्यकारों ने अपनी अपनी बात रखी, जिसमें सभी ने बेहतर शिक्षा किस तरह दी जाय इस पर अपना ध्यान केंद्रित किया।
डॉ वासुदेव यादव ने अपने वक्तव्य में देश की ज्वलंत मुद्दे को उठाते हुए कहा कि मैं सबसे पहले महंगाई को रोकने की कौशिश करूंगा। उसके लिए
मैं रेवड़ी बांटने की जगह पेट्रोल और गैस के दाम करुंगा , जिससे देश के प्रत्येक नागरिक को प्रत्येक माह कम से कम तीन हज़ार रुपए का बचत होगा।
उन्होंने आगे कहा कि यदि मुझे देश नेतृत्व करने का मौक़ा मिला तो मैं आवश्यक वस्तुओं की स्टॉक सीमा को नियंत्रित के लिए मॉनिटरिंग की प्रक्रिया  कड़ी करूंगा।
व आयात की आवश्यकता को कम से कम कर दूंगा। मैं मेक इन पंचायत नाम की योजना ला कर पंच सरपंच व कोटवार की देख रेख में गाँव मैं अनुपयोगी पुरानी स्कूल में ही घरेलू उत्पाद व आयातित वस्तुओं का निर्माण प्रशिक्षण निःशुल्क  उपलब्ध करवाऊंगा। रेवड़ी का पैसा इसमें लगाऊंगा।
प्रषिक्षण उपरांत पहले 0%व्याज पर ऋण दे कर कार्य शुरू करवाउंगा और कार्य शुरू होने के बाद निम्नतम दरों पर व्याज से पुनः ऋण दूंगा।
निर्यात को बढ़ावा देने के लिए जिले स्तर पर इससे सम्बन्धित डिग्री डिप्लोमा कोर्स शुरू करवाउंगा फिर निर्यात को प्रोत्साहन हेतु उचित क़दम उठाऊंगा।
आयात निर्यात व निर्माण के लिए पंचायत स्तर पर बारीकी से जानकारी देने की व्यव्स्था करूंगा।
विदेशी निवेश को प्राथमिकता दूंगा एकल खिड़की की सुविधा दूंगा।
खाद्य सिर्फ सरकारी दुकानों से ही मिले, ऐसी व्यव्स्था करूंगा।
मैं  उद्योगपति को दिए कर्ज को माफ करने का कानून खत्म करूंगा सुनिश्चित करूंगा कि मेरा पैसा डूबने न पाए।
नेताओं को दिए जाने वाले किसी भी किस्म की चंदे को प्रतिबंधित कर दूंगा।
मैं हिंदुस्तान में किसी भी पुराने सरकारी बिल्डिंग जो अनुपयोगी समझी गईं हैं उसे पुनः उपयोग में लाऊंगा।
मात्र कानून बना देने से काम नहीं चलेगा।बलात्कार व लड़कियों से छेड़ छाड़ रोकने के लिए  प्रतिमाह सरपंच की अगुवाई में एक चौपाल लगवा कर एक पुलिस कर्मी से माता पिता की विशेष कर नवदंपतियों की एक घंटे की क्लास लगवाऊंगा जिसमें उन्हें बताया जायेगा कि बच्चों में अच्छे संस्कार कैसे पैदा होते हैं और बच्चों पर नजर कैसे रखी जाती है ।
मैं सुनिश्चित करूंगा कि  पैरेंट्स प्रतिमाह अपनी रिपोर्ट दें कि उन्होने कौन कौन से कदम उठाएं हैं।
अपने नाबालिग बच्चों को भी साथ लाएं
पुलिस कर्मी बच्चों को संस्कारित करें और उसे अपनी एक उपलब्धि बताने के लिए प्रेरित करें। यह कार्य नियमित रुप से चलनी चाहिए।
पुलिस हर माह क्लास लेगी तो अपराध दर में भी कमी आ जायेगी।
ट्रेन, स्टेशन, दूकान में चाय कुल्हड़ से ही मिले यह सुनिश्चित करूंगा।
ट्रेन में बुजुर्गों को बंद कर दी गई किराए में दी जाने वाली छूट को तत्काल लागू करूंगा।
टी वी, मोबाईल पर चलने वाले पोर्न विडियो व अश्लील कंटेंट तुरन्त ब्लॉक करूंगा। जीरो प्रसेंट टॉलरेंस नीति अपनाऊंगा व ऑन लाईन किसी भी किस्म के जूआ को तुरन्त प्रतिबंधित करूंगा।।
नेताओं को मल्टी पेंशन की जगह एक पेंशन लागू करुंगा।
मैं बीस रुपए में अच्छा खाना हर कस्बे शहर में लागू करुंगा ।
मेट्रो की जगह गरीबरथ की संख्या में वृद्धि करुंगा।
पैसेंजर ट्रेनों की संख्या जनसंख्या के अनुसार बढ़ाऊंगा।
कार्यक्रम का संचालन सुधीर सिंह सुधाकर जी नोएडा ने बड़े ही गरिमामय तरीके से किया।

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button