Latest News
खेत मे मिला अज्ञात ब्यक्ति का शव, क्षेत्र मे फैली दहशत… पुलिस मौके पर जाँच मे जुटी

लैलूँगा थाना क्षेत्र के राजपुर फिटिंगपारा में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सन सनी फैल गई है।

लैलूंगा से पत्थलगांव जाने वाले मेन रोड से लग के ग्राम राजपुर के फिटिंगपारा मे खेत के पास अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव मिलने से देखने के लिए ग्रामीण कि भीड़ लग गई। पूरा मामला साधारण मौत है या हत्या शव पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा। घटना कि सुचना लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंच गई है। शव पंचनामा भरकर शव सिनाखती सहित आगे कि कार्यवाही मे जुट गई है
ग्रामीणों के बयाननुसार मृतक ग्राम गाला थाना पत्थळगाव क्षेत्र के होने कि आशंका जताया जा रहा है।