खाद दुकान में कृषि विभाग का छापा , अवैध खाद कि बड़ी खेप पकड़ाई
घरघोड़ा। खाद कि काला बाजारी को रोकने के लिए रायगढ़ कलेक्टर ने जिले के समस्त संबंधित विभाग के अधिकारियो को दिशा निर्देश जारी किये है , कलेक्टर के निर्दशानुसार कृषि विभाग रायगढ़ के वरिष्ठ अधिकारी एनआर डनसेना और एडीओ नगाईच ने घरघोड़ा क्षेत्र से मिली सुचना के अनुसार ग्राम कोनपारा में साहू कृषि केंद्र में छापा मारा। जहाँ बड़ी मात्रा में अवैध खाद पकड़ा गया है।
कोनपारा के साहू कृषि केंद्र में अवैध रूप से 116 बोरा यूरिया 18 डीएपी 13 एसएसपी 13 सुपर पॉवर रखा पाया गया। मेटाडोर वाहन CG13 AG 5404 में रखा यूरिया दुकान में खाली किया जा रहा था जिसे जप्त किया गया वही गाडी में रखा 60 बोरा खाद भी जब्ती किया गया। दुकान और गाडी में रखें खाद कि कुल कीमत 30914 – यूरिया 24305 – डीएपी 6370 – एसएसपी 6370 – सुपर पावर 15990 – डीएपी बताया गया।
कृषि अधिकारी ने कार्यवाही करते हुए खाद को दुकानदार और गाडी को गाड़ी मालिक के सुपुर्द किया है। साहू कृषि केंद्र कोनपारा में दवा और खाद रखने के लिए लाइसेंस कि मियाद लगभग 1 साल पहले खत्म हो गई थी जिस पर कृषि विभाग ने यह कार्यवाही करी है।