केशलापाठ पुल भरभराकर गिरा ! भारी वाहनों का आवागमन बंद!! तमनार पुलिस मौके पर मौजूद…
रायगढ़-तमनार मुख्य मार्ग पर गोढ़ी- आमाघाट के बीच केशलापाठ पुल आज दोपहर भर-भरा कर गिर गया। पुल का एक किनारा क्षति ग्रस्त होने के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। कुछ समय के लिए वाहन चालक गाड़ी ब्रिज से पार करने के लिए डर रहे थे। हालांकि कुछ समय बाद खाली गाड़ियां ब्रिज से पार करने लगे। घटना आज दोपहर 2:20 बजे की बताई जा रही है। मामले की जानकारी मिलने पर तमनार पुलिस मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल पुलिस ने गाड़ियों का आवागमन अभी बंद कर दिया है, फोर व्हीलर और हल्की गाड़ियों को ही ब्रिज पार करने की इजाजत दी गई है।
विभाग करेगा वस्तु स्थिति का मुआयना
मिली जानकारी के अनुसार, पीडब्ल्यूडी विभाग को मामले की जानकारी दी गई है। जिनके विभागीय अफसर कुछ समय बाद मौके पर पहुंचने वाले हैं। जिनके द्वारा ब्रिज की स्थिति भांपी जाएगी और गाड़ियों के वजन के हिसाब से ब्रिज पार करने की अनुमति दी जाएगी।