कृष्ण एंग्लो वैदिक पब्लिक हाई स्कूल डोमनारा में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह
डोमनारा। इस बर्ष पन्द्रह अगस्त के पावन पर्व में कृष्ण एंग्लो वैदिक पब्लिक हाई स्कूल डोमनारा में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास से मनाई गई, जिसके मुख्य अतिथि शेखर यादव प्रदेश सचिव उपभोक्ता उत्थान संगठन छत्तीस गढ़ एवम कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री संजय चौहान जिला उपाध्यक्ष उपभोक्ता उत्थान संगठन जिला रायगढ़ के द्वारा सामूहिक रूप से झंडात्तोलन किया गया।
अपने उद्बोधन में प्रदेश सचिव ने स्कूल में दिए जा रहे शिक्षा गुणवत्ता की भूरि भूरि प्रशंसा की तो वहीं पर बच्चों के परफोर्मेंस से प्रभावित हो कर संजय चौहान जी ने अगले बर्ष एक टॉपर को पांच हज़ार रुपये देने की घोषणा कि जिसका करतल ध्वनि से बच्चों और शिक्षक बृंद ने जोरदार स्वागत किया। स्कूल की प्रिंसिपल मेम श्रीमती अनिता यादव ने भी अपने उद्बोधन में उनका आभार प्रकट किया।
स्कूल के संचालक डॉ वासु देव यादव ने बच्चों भाषण व नृत्य की तारीफ करते हुए भविष्य में और अच्छा परफोर्मेंस करने की सलाह देते कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी आगुंतकों का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की।