कलेक्टर की मार्मिक अपील,कुछ भी कदम उठाने से पहले मेरा 10 वीं का रिजल्ट देख लें
samna
Log In
Latest
रायगढ़ की दो छात्राएं मेरिट लिस्ट में,कलेक्टर ने दी बधाई
कलेक्टर की मार्मिक अपील,गलत स्टेप उठाने से पहले मेरा 10 वीं का रिजल्ट देख लें
CGBSE -महक अग्रवाल और सिमरन सब्बा ने किया टॉप
100 वर्ष के शिव मंदिर में शताब्दी महोत्सव,सम्मिलित होकर बने पुण्य के भागी
चुनाव खत्म होते ही EOW की कार्रवाई शुरू,कई जिलों में छापे
तेज़ आंधी तूफान के साथ बारिश की संभावना
IAS चंदन कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार,आदेश जारी
व्यापम की परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव,
रायगढ़ में रिकॉर्ड तोड़ मतदान,81.60 फीसदी लोगों ने डाले वोट
छत्तीसगढ़ में 71.98% वोटिंग,सबसे अधिक सरगुजा में वोटिंग
Chhattisgarhsamna
कलेक्टर की मार्मिक अपील,गलत स्टेछत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट से पहले बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने सोशल मीडिया में छात्र छात्राओं से एक मार्मिक अपील की है।
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘आज छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के 10वीं और 12वीं के परिणाम आ रहे हैं,खराब मार्क्स लाकर कुछ गलत स्टेप उठाने से पहले एक बार मेरा 10वीं का रिजल्ट देख लें….
डिवीजन: थर्ड (44.5%)
गणित: 31/100
संस्कृत: 30/100
रसायन विज्ञान: 18/50
भौतिक विज्ञान: 21/50