करेंट की चपेट में आने से हुई युवक की मौत
रायगढ़। मछली मारने के लिये लगाये गए करंट में चिपककर युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम धनवारडेरा निवासी जौशल सिदार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया और बताया कि विक्रांत सिदार 13 जुलाई की दोपहर 1 बजे घर से बिजली तार लेकर मछली मारने गांव में मेहमान आये विजय सिदार निवासी कलमीडीपा के साथ केलो नदी गया हुआ था। विक्रांत सिदार बिजली खंबा से तार खींचकर नदी में मछली पकड़ रहा था। मछली पकडऩे के दौरान विक्रांत अचानक बिजली तार के संपर्क में आ गया जिससे करंट में चिपक कर उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।मछली मारने के दौरान करंट की चपेट में आने युवक की मौत के बाद पूरे गांव में हडकंप की स्थिति निर्मित हो गई। जिसके बाद गांव के लोगों ने चक्रधर नगर पुलिस को घटना से अवगत कराया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मर्ग जांच कार्रवाई पश्चात मृतक के शव का पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।