कड़वा सच..धर्म जाति के नाम से गंदी राजनीती भारतीय राजनीति का मूल आधार बन गया…श्याम गुप्ता सामाजिक कार्यकर्ता
छत्तीसगढ़ रायगढ़ / दुर्भाग ये है भारतीय राजनीती की गंदी राजनीती की शुरुआत ही धार्मिक जातिवाद का मूल आधार बन गया है लोग हर चीज की तरह धर्म को भी अपना मनोरंजन के साधन बना दिये है अपने स्वार्थ के आधार पर..एक गिरोह गैंग बनाकर आज अपनी धर्म जाति के नाम से अपनी अपनी दुकानदारी चला रहे है लोगो की आस्था जो घर और पूजा इबादत स्थान की थी वो रोड चौराहे प्रदर्शन स्पर्धा का माध्यम बन गई आज के वर्तमान राजनीति चरित्र जो जितना किसी जाति या धर्म व्यक्ति विशेष के विरोध करेगा उसे विपक्ष टिकट देगा पैसा देगा सारी सुविधा देगा आपके फॉलोअर बढ़ेंगे देश को लड़वाओ और पैसे कमाओ ऐसे चल रहा इसके खात्मे का एक ही रास्ता जो राष्ट्रीय विचार धारा के विरुद्ध व्यक्तिगत विचार धारा के प्रचार कर रहा सविधान की बातों को सम्मान नहीं दे रहा उसके लिए कठोर कानूनी सजा प्रावधान बने तभी देश के भला होगा ….ये कथन समाजसेवी श्याम गुप्ता सामाजिक कार्यकर्ता के है जो लागातार देश में अलगाव वादी विचार धारा के पनपने से देश को आगाह सावधान करने देश को संदेश दे रहे है।