Latest News

कई वर्षों से एक ही जगह पर जमे हैं कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा…

वर्षों से एक ही अंगद की तरह पाव जमा कर बैठे हैं कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा

सारंगढ़ बिलाईगढ। जिले के सारंगढ़ ब्लाक के जनपद पंचायत सारंगढ़ में पिछले कई वर्षों से एक ही जगह जमे हुए हैं। कार्यक्रम अधिकारी पटेल जी कई वर्ष से जनपद पंचायत सारंगढ़ में एक ही जगह पर जमे हैं कार्यक्रम अधिकारी वर्षों से एक ही जगह पर जमे हैं। जिसकी वजह से न सिर्फ कामकाज प्रभावित होता है बल्कि एक ही जगह पर कर्मियों के जमे रहने से भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा मिल रहा है। यही कारण है कि सरकारी कर्मियों का जिला एवं राज्य स्तर पर तीन वर्षों पर स्थानांतरण का प्रविधान है। खासकर यह सभी संविदा कर्मचारियों में से है इसकी फायदा जमकर उठा रहे है और मनमौजी कर रहे है। विभागीय सूत्रों की मानें तो जनपद पंचायत के कार्यक्रम अधिकारी हैं जो पिछले कई वर्षों से एक ही जगह अंगद की तरह पैर रखकर बैठे हुए हैं। मनरेगा में सरपंचों की कार्य होती है। जितने भी मनरेगा में निर्माण कार्य होती है इन्ही के देखरेख से होती है इन सभी ने यहां जनपद पंचायत में पदस्थ होने के बाद वे यहां से हटना नहीं चाहते हैं। जनपद मुख्यालय में रहने से उन्हें कई तरह के फायदे भी मिल जा रहा है एक ही दफ्तर में कुडंली मार कर बैठे हैं। जहां उनकी मर्जी के बगैर पत्ता तक नहीं हिलता हैं। ऐसे संविदा कर्मचारियों को तत्काल अन्यत्र स्थानंतरण करने से केंद्र सरकार और राज्य सरकार की महत्वपूर्ण मनरेगा की निर्माण कार्यो में गति बढ़ेगी।क्योंकि एक ही जगह में बसे हैं तो उन्हें मालूम है की कौन कैसा काम करा रहा है,साहब सुबह जांच में पहुंचते हैं,सरपंच के यहा बैठ कर चाय पर चर्चा करते हैं ,कार्य देखते हैं,और उसी पंचायत में जंगली पत्थर लगा कर पेंचिंग किया जा रहा है,और जब गांव के लोग शिकायत करते हैं तो उनके पदस्थ इंजिनियर कहता है मैं गारंटी लेता हु दो साल कुछ नही होगा ? साथ ही हम आपको बता दे की यहां जो मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी है वही जिला भी देख रहा है,और ब्लाक भी ।और शिकायत करता जब भी कार्यों का शिकायत लेकर जाता है तो कार्यवाही के नाम पर बस खाना पूर्ति ।
आखिरकार इस मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी कई सालो से एक ही जनपद में बसे अधिकारी का कब होगा इनका तबादला । जनपद में कई सीईओ सथांतरण हो गया
है मगर इस अधिकारी के ऊपर मेहरबान कौन ?

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button