एसएचओ अपहरण एवं फिरौती के मामले में बड़ा खुलासा, एक महिला और पुरुष गिरफ्तार
सक्ती: पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के द्वारा संवेदन शीलता एवं मानवता का परिचय देते हुए अपहृत लडकी 04 घंटे के अंदर सुरक्षित बरामद कर घटना का पर्दाफाश किया गया।
अपराध क्रमांक 265/2024, धारा 364 (ए), 120 बी, 384 भादवि मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 28/06/2024 को राम नाथ जलतारे निवासी चिस्दा के द्वारा लिखित आवेदन पत्र थाना मे प्रस्तुत किया कि उनकी लड़की अनुपमा जलतारे उम्र 26 साल जो ग्राम सराईपाली सक्ती में सीएचओ के पद पर पदस्थ थी, अपने भाई कालेश्वर के साथ कल सक्ती गई थी लेकिन लगभग 07:30 बजे चौपाटी के पास से वो अचानक लापता हो गई थी ।
रात लगभग 09:38 बजे अज्ञात व्यक्ति के द्वारा लड़की के मोबाईल से उसके भाई डेगम्बर को फोन कर 15 लाख रूपये फिरौती की मांग की गई थी । वहीं नही देने पर जान से मारकर बोरी में भरकर फेंक देने की धमकी दी गयी थी । घटना की सूचना दिनाक 28.06. 2024 को 12:00 बजे प्राप्त होने पर थाना प्रभारी सक्ती के द्वारा पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा को अवगत कराया गया।
प्रकरण की गंभीरता एंव फिरौती की मांग को देखते हुये अंकिता शर्मा पुलिस अधीक्षक के द्वारा संवेदन शीलता का परिचय देते हुये तत्काल सायबर सेल प्रभारी एवं सक्ती पुलिस की 04 टीमों का गठन कर डिजिटल एवं मैनुवल आधार पर तलाश हेतु कोरबा, बिलासपुर, सक्ती रवाना किया गया तथा किसी भी तरह से सुरक्षित रूप से लड़की को बरामद करने का निर्देश दिया गया, जिसके आधार पर सक्ती पुलिस एवं बिलासपुर जिला पुलिस की मदद से मात्र 04 घण्टे के अंदर अपहृता अनुपमा जलतारे को उसके साथी महेद्र जांगड़े के साथ होटल स्वर्णभूमि देवनंदन नगर सरकंडा बिलासपुर से बरामद किया गया।