एसईसीएल और अदाणी के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, बिना ग्राम सभा सहमति के हो रहे ड्रोन सर्वे को बंद कराने का लिया निर्णय
रायगढ़। तहसील तमनार के ग्राम पेलमा में ग्रामीणों द्वारा शुक्रवार को एसईसीसीएल कोयला खदान के मुद्दे को लेकर ग्राम सभा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बिना ग्राम सभा के कंपनी द्वारा डोन सर्वे का काम किया जा रहा है उस पर रोक लगाने का निर्णय सर्व सम्मत से किया गया। सामुदायिक वन अधिकार के तहत मिलें अधिकार पत्र के तहत वन भूमि के प्रबंधन करने का निर्णय लिया गया। ग्राम सभा में गांव के पुरूष महिला मतदाताओं ने हिस्सेदारी लिया यह कोयला खदान पेलमा सेक्टर 1 है जो एसईसीसीएल को मिली है एवं खनन हेतु एसईसीसीएल द्वारा अदाणी से समझौता किया गया है। जिसमें पेलमा, उरवा, जरहीडीह, लालपुर, सक्ता, मडवाडूमर, हिझर व मीलूपारा गांव प्रभावित हों रहें हैं। वहीं बहुत बड़ा क्षेत्र वन भूमि प्रभावित हो रहा है। जिससे इस क्षेत्र के लोगों की कृषि के अलावा पशुपालन एवं वन से वनोपज के रूप में महुआ डोरी तेंदूपत्ता चिरौंजी एकत्रित कर जीवन यापन करते हैं।