आसमान से गिरी ‘बिजली’ बेटे से मिलने जा रहा बुजुर्ग आया चपेट में, मौके पर मौत ! सुबह मिली लाश!
vnews24-in.preview-domain.com
Search for
Switch skin
Tamnar News : आसमान से गिरी ‘मौत की बिजली’ ! बेटे से मिलने जा रहा बुजुर्ग आया चपेट में, मौत ! सुबह खेत में मिजिले के तमनार थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। घटना कल शाम आमघाट ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम झिंगोल और दांदरी के बीच की है। परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक मुकुद राम अगरिया पिता डेरिहा अगरिया उम्र लगभग 55 वर्ष मूलतः आमघाट के आश्रित ग्राम दांदरी के निवासी हैं। जो झिंगोल में अपनी पत्नी के साथ रहते थे। बताया जा रहा है कि, बुजुर्ग कल अपने बेटे और नाती-नतनीन से मिलने के लिए देर शाम दादरी जा रहा था। वह घर से करीबन चार पांच बजे निकला था, जिसके बाद आंधी तूफान के साथ आकाशीय बिजली का प्रकोप देखने को मिला। बुजुर्ग झिंगोल और दांदरी के बीच पहुंचा था, तभी आसमान से मौत की बिजली आई और उसे मौत के नींद सुला दी।
सुबह ढूंढने गए परिजन तो मिली लाश
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक अक्सर अपने नाती नतनीन से मिलने के लिए दांदरी जाया करता था। और घूम फिर कर वापस घर आ जाता था। लेकिन कल शाम घर से निकलने के बाद वह ना तो उसके बेटे के घर पहुंचा और ना ही अपने घर वापस लौटा। सुबह पूछताछ और खोजबीन करने पर मृतक की लाश खेत में पड़ी थी,उसका शरीर पूरा काला पड़ गया था और चमड़ी उखड़ आई थी। फिलहाल पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।