Latest News
आसमानी बिजली की चपेट में आकर 15 साल की नाबालिक युवती की मौत!
धरमजयगढ़। दुर्गापुर कॉलोनी में नाबालिक युवती की अकाशीय बिजली गिरने सें मौके पर मौत, कपड़ा उतारने गई युवती पर गिरी बिजली
तेज आंधी तूफ़ान में अकाशीय बिजली गिरने सें 15 वर्षीय युवती की मौके पर मौत हो गई है। मिली जानकारी अनुसार घटना दोपहर 3 बजे का है जहां दुर्गापुर कॉलोनी में एक 15 वर्षीय युवती तेज आंधी तूफ़ान को देखकर घर के बाहर सुखाए कपडे उतारने गई थी। तभी अचानक बिजली गिरने सें कपडे सुखाने वाले तार के संपर्क में आने सें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिसे तत्काल सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ ले आया गया।
मृतक 15 वर्षीय लड़की का नाम मनीषा मंडल पिता निमाई मंडल बताया जा रहा है।
इस हादसे के बाद दुर्गापुर कालोनी में मातम पसर गया है तथा परिजनों के बीच गमगीन माहौल है।