आवारा मवेशी कि वजह से INH24 का पत्रकार हुआ घायल… मवेशी रोड हादसे कि बन रहे बड़ी वजह!!
बरमकेला। बरमकेला क्षेत्र मे आवारा मवेशीयो कि जमावड़ा बड़ी समस्या बन गई है लोग सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं पिछले दिनों बरमकेला से ओड़िसा मार्ग,बड़े नावापारा सोसायटी के सामने एक काला बैल सड़क पर ही था जिससे आईएनएच के पत्रकार देवराज दीपक ने सड़क हादसे का शिकार हो गया। जिसे ग्रामीण आलोक डनसेना शिक्षक,मनोज चौहान प्रबंधक,ओमप्रकाश चौहान जनपद सदस्य प्रतिनिधि,बाबूलाल सिदार कांग्रेस नेता,पिंटू चौहान एवं अन्य ग्रामीणों ने आनन फानन मे पत्रकार को मानवता का परिचय देते हुए बरमकेला हॉस्पिटल लाया गया जिससे पत्रकार देवराज दीपक पत्रकार कि जान बच गई,जैसे ही पता चलने पर हॉस्पीटल मे लोगो का जमावड़ा हो गया, सड़क हादसे कि विडिओ शोसल मिडिया मे वायरल होने पर लोगो ने पत्रकार के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामनाएँ कि व डॉ.परिवेश मिश्रा को पता चलते ही देवराज दीपक के घर पहुँच कर स्वास्थ्य का हाल चाल जाना और किसी भी प्रकार कि सहयोग कि आवश्यकता होने पर सहयोग करने कि बात कही साथ ही स्वास्थ्य विभाग बरमकेला के बीएमओ को चिकित्सा करने हेतु कहा। इस मौके पर डा परिवेश मिश्रा,बाबूलाल सिदार,सुधीर चौहान,विश्वनाथ झरिया एवं अन्य ग्रामीण शामिल रहे।