आज 13 जुलाई को है नेशनल लोक अदालत
घरघोड़ा::माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एव अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री जितेन्द्र कुमार जैन के निर्देशानुसार जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति श्री अभिषेक शर्मा ने स्थानीय अधिवक्ताओ से बैठक कर 13 जुलाई को होने वाले नेशनल लोक अदालत के संबंध में विस्तार से जानकारी दिए।न्यायाधीश अभिषेक शर्मा ने बताया कि 13 जुलाई को सभी राजीनामा योग्य मामलों के लिए नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है । जिसमें सिविल और अपराधीकप्रकरणों में राजी नामा योग्य में राजीनामा किया जाएगा। साथ ही आपराधिक मामले, चेक बाउंस मामले, पारिवारिक विवाद ,मोटर दुर्घटना दावा में राजीनामा कर प्रकरण समाप्त करने के लिए लोगों को आह्वान किया है ।उन्होंने बताया कि लोक अदालत के माध्यम से होने वाले राजीनामा में किसी एक पक्ष की हार जीत नहीं होती अपितु दोनों पक्षों की जीत होती है। लोक अदालत से निराकृत प्रकरणों का बाद में और दोबारा विवाद नहीं रहता है तथा दोनों पक्ष आपस में सामंजय पूर्ण रूप से जीवन जीते हैं।घरघोड़ा स्थित अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय तथा दोनों व्यवहार न्यायालयो में प्रकरणों का निपटारा राजीनामा आधार पर किए जाने के लिए सार्थक प्रयास किया जा रहे हैं ।उन्होंने अधिवक्ता संघ के साथियों तथा सभी पक्षकारों को आह्वान किया है कि इस नेशनल लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों का सौहाद्रपूर्व निराकरण करें। बैठक में व्यवहार न्यायाधीश द्वय श्री मति चंद्रकला देवी साहू , श्रीमती काम्या अय्यर एवम अधिवक्ता संघ अध्यक्ष कैलाश गुप्ता सहित अधिवक्तागण उपस्थित रहे।