Latest News
आइये जानते हैं रायगढ़ सांसद राठिया से किसने करी कम्युनिटी हॉल की मांग!!
लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया जी से एकताल ग्राम पंचायत में सामुदायिक भवन की मांग को लेकर श्याम गुप्ता,सरपंच बुदेश्वरी हिमांशु चौहान ने आवेदन दिया
जग्गनाथ महाप्रभु रथ यात्रा कार्यक्रम में सांसद ने एकताल धनुहार डेरा ने एकताल ग्राम पंचायत को सहयोग करने की बात कही थी
रायगढ़ / एकताल ग्राम पंचायत में ऐतिहासिक विकास की गाथा लिखने वाले ग्राम पंचायत सरपंच बुधेस्वरी हिमांशु चौहान लगातार अपने ग्राम पंचायत के विकास के लिए प्रयासरत है जिनकी कड़ी में लैलूंगा विधानसभा कार्यकर्ता मतदाता अभिनंदन समारोह में सासंद राधेश्याम राठिया को सामाजिक कार्यकर्ता एवं भारतीय जनता पार्टी सदस्य श्याम कुमार गुप्ता एकताल ग्राम पंचायत सरपंच पतिबुधेस्वरी हिमांशु चौहान पंच ने एकताल ग्राम पंचायत में सामुदायिक भवन की मांग को लेकर आवेदन दिया जिसे पूरा करने की सासंद ने आश्वासन दिया l