अब नहीं डरेगी भारत की बेटी सेल्फ डिफेन्स प्रशिक्षण कार्यक्रम को लोकसभा सासंद राधेश्याम राठिया का समर्थन मिला
रेंशी श्याम गुप्ता द्वारा वितमंत्री ओपी चौधरी के मार्गदर्शन दिशा निर्देश एवं सासंद राधेश्याम राठिया जी देवेंद्र प्रताप सिंह जी तीनों के चीफ सरक्षण से अभियान को चलाया जायेगा
रायगढ़ / देश की बेटियों पर लगातार हों रहे छेड़खानी बलात्कार घटना को ध्यान में रखते जिले के विख्यात कराते मार्शल आर्ट वरिष्ठ कोच रेंशी श्याम गुप्ता ने छत्तीसगढ़ में ही नहीं ओड़िशा बिहार झारखण्ड में भी भारत की बेटियों के ले सेल्फ डिफेन्स प्रशिक्षण अभियान चलाया है जिसके कड़ी में फिर से अभियान से बेटियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये ग्राम पंचायत एवं नगर निगम वार्ड स्तर पर प्रशिक्षण अभियान चलाया जायेगा जिससे हर बेटियों के मनोबल को बढ़ाया जा सके यह पवित्र अभियान से रेंशी लगातार जनप्रतिनिधियों के समर्थन ले रहे है जिसकी कड़ी आज लोकसभा सासंद राधेश्याम राठिया जी से मुलाक़ात की उन्होंने समर्थन सहयोग करने की बात कही साथ ही उघोग प्रभावित उनके क्षेत्रों मे हों रहे घटनाओ पर गंभीरता से बात किये और महिलाओ बेटियों पर हों रहे घटना पर महिलाओ बेटियों को मजबूत करने के उदेश्य ही पुनः ये अभियान शुरू किया जा रहा है इसके पूर्व वित्तमंत्री ओपी चौधरी जी को सहयोग निवेदन आवेदन दिया है जो पूरा समर्थन सहयोग मार्गदर्शन दिशा निर्देश हेतु करने सहमति प्रदान की है।